🔷🔶🏳️🌈#लेश्या 🏳️🌈🔶🔷
0️⃣1⃣एक लेश्या किसमे ❓
🅰 सयोगी केवली गुणस्थान में ❗
0️⃣2⃣एक शुक्ल लेश्या में किंतने
दण्डक❓
🅰तीन दण्डक वैमानिक , तिर्यंच पंचेंद्रिय और मनुष्य
में ❗
0️⃣3⃣14 गुणस्थान में
लेश्या होती है❓
🅰नहीं अलेशी हो जाते हैं❗
0️⃣4⃣कृष्ण लेश्या का रस केसा है❓
🅰कृष्ण लेश्या का रस अत्यंत कड़वा है❗
0️⃣5⃣लेश्या का वर्णन किस
आगम में है❓
🅰 उत्तराध्ययन सूत्र में ❗
0️⃣6️⃣लेश्या जीव है या अजीव❓
🅰️ अजीव ❗
0️⃣7️⃣ द्रव्य लेश्या किसे
कहते है❓
🅰️ जिनसे जीव के परिणामों की स्थिति बनती है❗
0️⃣8️⃣धर्म ओर लेश्या की प्राप्ति में
क्या अंतर है❓
🅰️ धर्म की प्राप्ति अंतर्गत पुरुषार्थ से होती है लेश्या की
प्राप्ति सहज में हो जाती है❗
0️⃣9️⃣दो लेश्या किन में पाई जाती है ❓
🅰तीसरी नरक में कपोत ओर नील❗
5 वी में नरक मेंनील ओर कृष्ण❗
🔟कृष्ण लेश्या की स्थिति कितनी ❓
🅰 जघन्य अन्तर मुहूर्त उत्कृष्ट 33 सागरोपम❗
1️⃣1️⃣ लेश्या किसे कहते
है ❓
🅰योग ओर कसाय कि तरंग से उत्पन्न होने वाले जीव के शुभाशुभ परिणाम को लेश्या
कहते है❗
1️⃣2️⃣भाव लेश्या,किसे कहते है ❓
🅰जीव के चिंतन परिणाम विचार आदि को भाव लेश्या कहते है❗
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें