भक्ति रंग रो ओ लाडू
भक्ति रंग रो ओ लाडू,
भक्ति रंग रो ओ लाडू,
सब मिलने खाइजो आज
लाडू मिठो है
मिठो है मिठो है ओ
लाडू मिठो है
सब मिलने खाइजो आज
लाडू मिठो है
इन लाडू में मोक्ष री
खान
इन लाडू में मोक्ष री
खान
मत करजो आप विचार लाडू
मिठो है
मत करजो आप विचार लाडू
मिठो है
तीर्थंकर पद रावण लियो
तीर्थंकर पद रावण लियो
जद चाख्यो इन रो स्वाद
लाडू मिठो है
जद चाख्यो इन रो स्वाद
लाडू मिठो है
इन लाडू रो जबरो री
कोम
इन लाडू रो जबरो री
कोम
ओथो खावे मिल जावे
भगवान लाडू मिठो है
ओथो खावे मिल जावे
भगवान लाडू मिठो है
बच्चा बूढ़ा और जवान
बच्चा बूढ़ा और जवान
सब होजावो तैयार लाडू
मिठो है
सब होजावो तैयार लाडू
मिठो है
आंख मिचने क्यूं बैठा
आंख मिचने क्यूं बैठा
थोड़ा ध्यान लगावो आप
लाडू मिठो है
थोड़ा ध्यान लगावो आप
लाडू मिठो है
महल मालिया है थारा
महल मालिया है थारा
नहीं आवे लाभ कम लाडू
मिठो है
नहीं आवे लाभ कम लाडू
मिठो है
खेत जुड़गला झुक जावे
खेत जुड़गला झुक जावे
अब होवे पश्चाताप लाडू
मिठो है
अब होवे पश्चाताप लाडू
मिठो है
शंखेश्वर मंडल यू गावे
शंखेश्वर मंडल यू गावे
प्रभु भक्ति री उडे रे
गुलाल लाडू मिठो है
प्रभु भक्ति री उडे रे
गुलाल
लाडू
मिठो है
मिठो है मिठो है ओ
लाडू मिठो है
मत करजो आप विचार लाडू
मिठो है
सब मिलने खाइजो आज
लाडू मिठो है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें