Jain question answer

👉 *आज का टॉपिक ?*
💎 *:~ किसने किसको क्या कहा ❓*

*1)🕉️ जब तक माता पिता जीवित है तब तक मै दीक्षा नही लुंगा⁉️*
*🅰️🇮🇳. वर्द्धमान जी जब गर्भ मे थे*

*2)🦌 पशुओ की करुण पुकारे कहा से आ रही है⁉️*
*🅰️🤴 अरिष्टनेमि जी ने सारथी से*

*3)🕉️ मै दान नही दे रही हु मेरा चाटु दान दे रहा है⁉️*
*🅰️⛱️ कपिला दासी ने श्रेणिक राजा से*

*4)⚖️ दो वर्ष रुक जाओ⁉️*
*🅰️🤴 नन्दीवर्धन राजा ने महावीर स्वामी से*

*5)📚 वीरा मारा गज थकी नीचे उतरो⁉️*
*🅰️🤴 ब्राह्मीजी सुन्दरीजी ने अपने भाई बाहुबलीजी से* 

*6)⏳ ऐसी अंधेरी रात मे तुम्हे सर्प कैसे दिख गया⁉️*
*🅰️🐍 चन्दन बालाजी ने मृगावतीजी से*

*7)🔔 मै कर ( Tex) लिऐ बिना नही जलाने दुंगा⁉️*
*🅰️✍️ हरिशचन्द्र राजा ने तारामति रानी से*

*8)🙏 मेरी नाव तिरे मेरी नाव तारे ⁉️*
*🅰️🤴 ऐवन्ता मुनि ने स्वयं से*

*9)⛱️ जीओ और जीने दो⁉️*
*🅰️🤴 भः महावीर स्वामी ने चतुर्विध संघ के लिए*

*10)🛕 सामायिक का मुल्य तो वोही बता सकते है जिसने खरीदने को आपको बोला⁉️*
*🅰️⏳ पुणिया श्रावक जी ने राजा श्रेणिक जी से*

*11)😷 सयमं गोयम मा पमायए⁉️*
*🅰️😷 महावीर स्वामी ने गौतम स्वामी को*

*12)🕉️ मिथिला नगरी जल रही है इसमे मेरा कुछ नही जल रहा है⁉️*
*🅰️😷 नमिराजॠषि जी ने शकेन्द्र जी से*

*13)✍️ मेरे यहा जैसा बैल है वैसी जोडी का ही दुसरा चाहिऐ⁉️*
*🅰️🐂 मम्मण सेठ ने श्रेणिक राजा से*

*14)🛕 चला जा मेरे सामने से वापिस मत आना⁉️*
*🅰️🤴 श्रेणिक राजा ने मंत्री पुत्र अभय कुमार जी से*

*15)🙏 ओ हो एक 💍 अंगुठी के बिना भी मेरी अंगुली असुहावनी लग रही है ⁉️*
*🅰️💍 भरत चक्रवर्ती स्वयं को कह रहे थे*

*16)🔔 अभी मृत्यु हो जावे तो सातवी नारकी मे चला जावे⁉️*
*🅰️😷 भः महावीर स्वामी ने श्रेणिक राजा को कहा था । प्रसनचन्द्र राजॠषि जी के लिए*

*17)⏳ मुझे सोलह रत्न कंबल और चाहिऐ ⁉️*
*🅰️👸 भद्रा माता ने व्यापारी से*

*18)⚖️ मेरे सोने के जौ कहा गये बताना ही पडेगा⁉️*
*🅰️😷 सुनार ने मेतारज मुनि से*

*19)⛱️ धन्य है ! इन सन्त ने महापुरुषो को जिन्होने मेरी लुखी खिचडी मे थुककर घी डाल दिया ⁉️*
*🅰️🙏 करगडु मुनि ने अपने गुरुजी से*

*20)🛕 अरे बेटा तेरे लिऐ खुश खबरी है ! तेरे छः ही भाई जीवित है⁉️*
*🅰️😷 देवकी महाराणी ने कृष्ण महाराज से*

*21)⏳ तुम साधु सन्तो के पास कभी मत जाना उनकी जोली मे चाकु कैंची रहते है⁉️*
*🅰️🤴 भृगु पुरोहित ने अपने दोनो बेटो को कहा*

*22)🤴 मेरा वास्तविक रुप देखना हो तो सभा के मध्य मे देखना⁉️*
*🅰️🤴 सनत चक्रवर्ती ने ब्राहाम्ण रुपी शक्र को*

*23)👸 यह कुलटा है यह साधु का धर्म भी भ्रष्ट करने वाली है⁉️*
*🅰️⚖️ महासती सुभद्रा जी को उनकी सास व ससुराल वालो ने बोले*

*24)😷 नमुचि ! बोल अब तीसरा पैर कहा रखु⁉️*
*🅰️✍️ विष्णु कुमार मुनि ने नमुची से*

*25)⚖️ अरे ! छठी नारकी मे तो श्रीदेवी जाती है मुजे तो सातवी नारकी मे जाना है⁉️*
*🅰️🙏 कोणिक जी ने भः महावीर स्वामी से🙏*

🔲💢🔲💢🔲💢🔲💢🔲

टिप्पणियाँ