Jain question answer - satrunjay


*टाॅपिक -::- शंत्रुजय तीर्थ की महिमा!*

⛰️⛰️⛰️⛰️⛰️⛰️⛰️⛰️
 
👉 *आज का टॉपिक ?*
💎 *:~शंत्रुजय तीर्थ की महिमा!*
🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️


*⛰️1. शत्रुजंय तीर्थ का ध्यान करने से ---- पाल्योपम जितने कर्म नष्ट हो जाते है* ❓
*🅰️. 1000 पाल्योपम जितने !*

*⛰️2. शत्रुजंय तीर्थ का अभिग्रह धारण करने से ---- पाल्योपम जितने कर्म नष्ट हो जाते है* ❓
*🅰️. एक लाख !*

*⛰️3. इस तीर्थ की और चलने से -- सागरोपम जितने कर्म नष्ट हो जाते है* ❓
*🅰️. एक करोड सागरोपम !*

*⛰️4. इस तीर्थ पर नवकारसी करने से कितने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ 2 उपवास का (छट्)!*

*⛰️5. पुरिमुड्ढ करने से कितने उपवास का लाभ मिलता है*❓
*🅰️ 4 उपवास का !*

*⛰️6.इस तीर्थ पर एकासणा करने से कितने उपवास कि लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ पांच उपवास का !*

 *⛰️7. इस तीर्थपर आयंबिल करने से कितने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ 15 उपवास का !*

*⛰️8. इस तीर्थपर एक उपवास करने से कीतने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ तीस उपवास का !*

*⛰️9. इस तीर्थपर स्वद्रव्य से धूप करने से कितने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ 15 उपवास का !*

*⛰️10 इस तीर्थ पर स्वद्रव्य कपूर का धूप करने से कौनसे तप का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️1 मासखमण का!*

*⛰️11. शत्रुजंय तीर के दर्शन- पूजन करने से कितने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ 30 उपवास का !*

*⛰️12.क्षतलहटी में एक प्रहर जागरण करने से कितने महिने उपवास का लाभ मिलता है* ❓
*🅰️ 6 महिने उपवास का !*

*⛰️13.शत्रुजंय तीर्थ की सात बार वंदना करने से क्या मिलता है* ❓
*🅰️ तीसरे भव मे मोक्ष मिलता है !*

*⛰️14.चैत्री पूर्णिमा के दिन 1 पूष्प माला चढ़ाने से कितने उपवास का फल मिलता है* ❓
*🅰️. एक उपवास का लाभ मिलता है !*

*⛰️15. सुबह जागरण के साथ शत्रुजंय स्तुति करने से क्या नष्ट हो जाते है* ❓
*🅰️ सभी अशुभ कर्मो का नाश होता है !*

*⛰️16. श्री आदिनाथ जी की रत्नमय प्रतिमा बनवाकर कपर्दियक्ष ने क्या प्राप्त किया* ❓
*🅰️ तीसरे भव मे मोक्ष !*

*⛰️17. किस मुनिजी ने विद्याशक्ति से पानी मंगवाया तब से चंदन.तलावडी प्रसिध्द हो गई* ❓
*🅰️ चिल्लण मुनिजी ने !*

*⛰️18.आचार्य सुव्रताचार्य जी ने तेरे वंश का आगमन यहापर बंद* *ये श्राप किस पक्षी को दिया* ❓
*🅰️ कौए को !*

*⛰️19.विमलवसहि जिनमंदिर में स्थित मुलनायक भगवान को किस नामसे पहचाना जाता है* ❓
*🅰️ शत्रुजंयावतार के नाम से !*

*⛰️20.▪️3 करोड सुगंधवाले पूष्पो से श्री आदिनाथ प्रभुजी पूष्प पुजा किस मंत्री ने कि थी* ❓
*🅰️ झांझण शाह मंत्री ने !*

*⛰️21.शत्रुजंयजी के शिखर से गिरनार जी के शिखर तक 54 धडी सुवर्ण की लंबी ध्वजा किस मंत्री ने बांधी थी* ❓
*🅰️ झाझण शाह मंत्री ने !*

*⛰️22. वर्तमान मे मुलनायक श्री आदिनाथ प्रभुजी की प्रतिष्ठा किस संवत में हुई है* ❓
*🅰️ वि.स.1587 में हुई !*

*⛰️23.साधर्मिक भक्ति की यशोगाथा गानेवाला ंदिर आज भी किस नाम से पुकारा जाता है* ❓
*🅰️ सवा सोमा की टुंक के नाम से !*

*⛰️24. गिरीराज पर अनंत आत्माओं का कर्ममालिन्य साफ हो गया इसलिए इसका नाम क्या पडा* ❓
*🅰️. विमलाचल गिरी !*

*⛰️25. किस कारण से फाल्गुण सुदी तेरस को छ गाऊ की सामुदायिक यात्रा रखी गई है* ❓
*🅰️ शाम्ब प्रद्युन के मुक्ति दिन के कारण !*

🏔️🛕🏔️🛕🏔️🛕🏔️🛕🏔️

टिप्पणियाँ