*🙏छोटी छोटी बातों से भव सुधारे ।*
🌸🌸🌸🌸🔹🌸🌸🌸🌸
*🙏आप के रसोई घर में चलते है अरिहंत गीतांजलि संग ।*
*घर का रसोई घर वो कोना है जहाँ जैसा अन्न पकता है वैसा ही वातावरण घर मे निर्मित होता है*
*आप और हम सभी जैन है पर घर के रसोई घर में जैन धर्म की पालना कैसे करे ।*
*चलो चौके में यानी रसोईघर में ।*
*💧1 जैन पंचांग पत्रिका सबसे पहले हो आप के रसोईघर में । जिससे आप तिथि अनुसार भोजन बना सकें व तिथि की पालना होसके ।*
*💧2 कभी एक दिन पूर्व सब्जी सुधार कर फ्रिज या रसोईघर में ना रखें उनमें जीव पड़ जाते हैं ।*
*💧3 जब कभी आप सब्जी सुधारें तो उसमें भूल कर भी चाकू मत छोड़े इससे बहुत पाप लगता है ।*
*💧4 जब कभी आप सुबह रसोईघर में आए तो एक साफ कपड़े से सर्वप्रथम गैस स्टॉप को अच्छी तरह से साफ करें उसके बाद इस्तेमाल करें कई जीव रात्रि में गैस के नीचे व बर्नल में छुप जाते है उन जीवों की हत्या दोष से हम बच्च सकते है*
*💧5 रोज पानी झान कर ही काम मे ले । सिंक मै भी नल पर कपड़े की छलनी लगाए । वैसे कई लोग लगाते है पर उसको वक्त वक्त पर धोते नहीं ।जिससे जीव हिंसा होती है ।*
*💧6 कोई भी खाद्य पदार्थ आटा, मैदा , रवा, थूली बिना साफ किए ना बनाएं एक बार उनको छानकर इस्तेमाल करें।*
*💧7 कोई भी फल या सब्जी हमेशा ढक कर रखें और इस्तेमाल के पहले हमेशा धोकर बाप रे क्योंकि इन पर सूक्ष्मजीव आकर बैठ जाते हैं जो हमारी आंखों से नजर नहीं आते भले पहले हम ने उनको लाते ही धोलिया हो ।*
*💧8 किचन के मसालों में चम्मच डाल कर ना रखे इससे भी जीवहिंसा होती है हमेशा मसाले दानी में एक चम्मच अलग ही रखे नमक में भी ना रखें ये दोष पूर्ण है ।*
*💧9 किचन का काम निपटने के बाद गैस स्टोप को एक कपड़े से रात्री में ढक दे ।*
*💧10 परिण्डे पर हमेशा मटकी नल वाली रखने का प्रयास करें और उस पर छलनी*
*लगा कर रखे जिससे आप को हर वक्त झना पानी मिलेगा क्यो की पानी मे थोड़े समय बाद ही जीव पड़ने लगते है तो आप इस दोष से बच जाएंगे ।*
*💧11 अपने रसोईघर या किचन की सफाई रोज करे जिससे चींटी व अन्य जीव वहाँ नही आएंगे ।*
*💧12 यदि आपके यहां साधु संतों का आगमन गोचरी हेतु होता हो तो किचन में एक चौकी या पाटला अवश्य रखें कभी भी साधु-संतों के आने पर उनके पात्रे नीचे जमीन पर नहीं रखवाना चाहिए ये भी पाप दोष है ।*
*💧13 रसोईघर मे रोटी उतरने के बाद गर्म तवा ठंडा होने पर ही सिंक में साफ करें पर चकला बेलन हाथों हाथ रोटी उतरने पर साफ करें।*
*💧14 कोई भी गर्म बर्तन बिना स्टैंड के ना रखें इससे आप कई जीवो की हिंसा से बच सकते हैं।*
*💧15 रात्रि में झूठे बर्तन ना रखे ये बहुत बड़ी जीव हिंसा है ।*
*आज इतना ही आगे फिर से मिलेंगे जिससे आप कई जीव हिंसा से बच सके व अपना भव सुधार सके🙏*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें