Jain Question Answer

.19 - 01 - 2022

गुरु जी -::- प्रीति जी सावडया

Topic -::- अंगों के नाम लिखने है।🙏🏻


1️⃣ मकान में है,दुकान में है,पर गोदाम में नहीं है??
🆗 कान ।

2️⃣ विनीता नगरी के एक उद्यान में शरीर का एक अंग खोजों..!!
🆗 शकटमुख / मुख ।

3️⃣ एक नक्षत्र का नाम..!!!
🆗 हस्त नक्षत्र।

4️⃣ 'मकर' राशि को करो उलट - पलट और एक शरीर के अंग को पाओ..!!!
🆗 कमर ।

5️⃣ ओखली में ____ देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है ..!!!
🆗 सिर ।

6️⃣ हाथ की सबसे छोटी उंगली को कहते हैं??
🆗 कनिष्ठा अंगुली।

7️⃣ एक थेली जो हाथ में लिए घूमते हैं???
🆗 हथेली ।

8️⃣ ______नाथ मंगेशकर।
🆗 ह्रदय ।

9️⃣ केसर में है, कैंसर में भी है..!!
🆗 सर ।

🔟 १.अंगूठा २. घुटना ३.हाथ ४.कंधा ५.⁉️
६.ललाट ७.कंठ ८.हृदय 
९.नाभि ।
🆗 मस्तक ।

1️⃣1️⃣ एक अंग जिसमें लाट देश समाया है ..!!
🆗 ललाट ।

1️⃣2️⃣ श्री पंचमंगल महाश्रुत _____!!!!
🆗 स्कंध ।

1️⃣3️⃣ चक्खुदयाणं में एक अंग..!!
🆗 चक्षु / नयन ।

1️⃣4️⃣ चित्रकार ने मृगावती जी का कौन-सा अंग देखकर पुरा चित्र बना डाला..!!!
🆗 पैर का अंगूठा ।

1️⃣5️⃣ मृगावती महारानी के कौनसे अंग में तिल था जो चित्रकार ने अनजाने में ही चित्र पर अंकित कर दिया??
🆗 जंघा पर।

1️⃣6️⃣ चण्डप्रद्योत राजा के किस अंग पर दासीपति शब्द लिखा था??
🆗 ललाट ।

1️⃣7️⃣ पेथडशा जी एक ही रोज में 16 योजन का पंथ करके गुरु महाराज के आगमन की खबर लाने वालेआदमी को बधाई में एक सोने की ____ और बत्तीस हीरे के ____ बनवा दिये थे..!!!
🆗 जीभ / दांत ।

1️⃣8️⃣ "नाटक" से 'ट' को Get out कर दिया.!!!
🆗 नाक ।

1️⃣9️⃣ मान का निवास स्थान कहां पर??
🆗 गर्दन / ग्रीवा ।

2️⃣0️⃣ अधर अर्थात..!!
🆗 होंठ ।

2️⃣1️⃣ लज्जा का निवास स्थान..!!!
🆗 आँख ।

2️⃣2️⃣ मृत्यु के बाद भी, *Facebook Whatsapp* मैसेज पढ़ना हो तो ___ दान करें। जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।😇
🆗 नेत्र ।

2️⃣3️⃣ पुरे ब्रह्माण्ड में एक ऐसी जगह (अंग) जहां पर जहर और अमृत एक साथ रहते हैं..!!
🆗 जुबान ।

2️⃣4️⃣ ____ ____ बचना..!! ( एक मुहावरा)
🆗 बाल बाल ।

2️⃣5️⃣ अमृत झरे तुज ____रुपी
  चंद्रथी तो पण प्रभु,
भींजाय नहि मुज ___ अरेरे !
 शुं करुं हुं तो विभु ...
🆗 मुख / मन ।


*जिनाज्ञा विरुद्ध कुछ भी लिखा हो या पाठशाला लेते हुए कोई गलती हुई हो तो मन वचन और काया से मिच्छामि दुक्कडम..!!*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*💲पोस्ट के साथ छेडछाड़ न करे। इससे अदत्तादान का पाप लगता है। जैसी है वैसी ही आगे फॉरवर्ड करें 🎋*
*🌾पाठशाला आंगी ग्रुप स्तवन ग्रुप धार्मिक पोस्ट प्रश्नोतरी ग्रुप ओर कहि ग्रुप में एड होने के लिए सम्पर्क करें🌾*
            *🔷9983156794🔷*
*🌹जय भाग्यवर्धन पार्श्वनाथ जी🌹*
*🙏♈जय दादा गुरुदेव♈🙏*
*💐💲 वीतराग वाटिका💲💐*
*पाठशाला👉🏼🎋 प्रीति जी 🎋*
https://m.facebook.com/Vitraag-vatika-578647812320981/

टिप्पणियाँ