टॉपिक ▪️कर्म और फल
पूर्व भव में 🐂 के मुंह पर छींका बांधने के कारण किनको 400 दिन तक आहार नहीं मिला❓
🅰 देवाधिदेव ऋषभदेव जी
पूर्व भव में चारित्र मोहनीय
कर्म का बंधन करने से किनको 📅 वर्ष तक घर में रहना पड़ा❓
🅰 आद्र कुमार जी
पूर्व भव में मुनि को दान देने
के कारण अंबिका देवी क्या बनी❓
🅰 अधिष्ठायिका देवी (शासन देवी)
पूर्व भव में सौतन की जिन
प्रतिमा को चुराकर कचरे में डालने के कारण किनको 22 वर्ष का वियोग सहन करना पड़ा❓
🅰 अंजना जी
पूर्व भव में पत्नी साध्वी जी पर
स्नेह करने का कारण कौन नट बना❓
🅰 इलायची कुमार जी
महावीर स्वामी जी को भाव से
वंदना करने के कारण मृत्यु प्राप्त करके कौन देव बना❓
🅰 नंद मणियार जी का जीव मेंढक
वासुदेव जी के भव मे पत्नी की
उपेक्षा करने के कारण किनको शीत उपसर्ग आया❓
🅰 महावीर स्वामी जी
पूर्व भव में मुनि को कुष्ठि
कहने के कारण कौन कुष्ठि बना❓
🅰 श्रीपाल जी
पूर्व भव में 500 मुनियों को वेयावच्च करने के कारण किसको अत्यंत बलवान बने❓
🅰 बाहुबली जी
गर्भिणी हिरण की हत्या कर के
कर्म बंधकर कौन नरक मे गये❓
🅰 श्रेणिक महाराजा जी
प्रतिदिन 500 पाडा की हत्या करने के कारण अंत समय किसको देहदाह सहना पड़ा❓
🅰 कालसौरिक कसाई जी
पूर्व भव में तिर्यंच होने के
कारण किस मुनि से तप नही होता था❓
🅰 कुरगडू मुनि जी
पूर्व भव में निदान कर कौन पांच
पति की पत्नी बनी❓
🅰 द्रौपदी जी
पूर्व भव में 500 मजदूरों को और 1000 बैलों को आहार में अंतराय देने के कारण किनको स्वलब्धि का आहार नहीं मिला❓
🅰 ढंढण मुनि जी
पूर्व भव में सात रत्न चुराकर
एक ही वापस किया,, छः वापस न करने के कारण किनको
अपने छः पुत्रों का वियोग सहना पड़ा❓
🅰 देवकी जी
पूर्व भव में क्रोध करने के
कारण मृत्यु के पश्चात मुनि क्या बने❓
🅰 चंडकौशिक सर्प
पूर्व भव (सुलोचना जी ने) में 🦜 के पंख काटने के कारण किसको अपने हाथ गंवाने पड़े❓
🅰 रानी कलावती जी
पूर्व भव में ईर्ष्या के कारण
किसने स्त्री वेद बांधा और वह कौन बनी❓
🅰 ब्राह्मी जी / सुंदरी जी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें