सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना हैं ..2
संयम लेके केवल पाके ...2
मोक्ष हमको जाना हैं दादा ...2
सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना हैं ..2
संयम लेके केवल पाके ...2
मोक्ष हमको जाना हैं प्रभु ...2
चौरासी लाख जीव योनी में
अनंत काल से भटकु ....2
चारों गति में मेरे प्रभु
दु:ख अपार मैं पाऊ ...2
अब स्वामी दया करके ....2
मुक्तिपूरी ले चलो मुझे ....2
सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना हैं
संयम लेके केवल पाके
मोक्ष हमको जाना हैं प्रभु ....2
भगवान बुलाले पास ....4
कितने भवों तक भटका फिरा
प्रभु तेरा शासन न पाया ...2
पूण्योदय से जैन धरम
इस भव में मैंने हैं पाया ...2
सम्यग्दर्शन सम्यगज्ञान
सम्यगचारित्र दो मुझे ...2
सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना हैं
संयम लेके केवल पाके
मोक्ष हमको जाना हैं प्रभु ....2
भगवान बुलाले पास ....4
सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना हैं...2
संयम लेके केवल पाके
मोक्ष हमको जाना हैं प्रभु ....2
भगवान बुलाले पास ...8
बुलाले पास बुलाले पास
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें