Tere Jaisha Vir Kaha Jain Stavan Hindi Lyrics
तेरे जैसा वीर कहाँ
कहाँ यैसा महावीरा ...2
याद करे हैं दुनिया
प्रभु सबसे प्यारा
जब जिंदगी डराये
और हौसले हराये
अंधियारी आँखो को बस
एक तू ही याद आये ...2
लडखडाते पावों🦵🏻 को
नाम आराम तेरा ...2
याद करे हैं दुनिया
प्रभु सबसे प्यारा
देदी प्रभुजी तुमने
सबको अमन की राहे
सिखलाया हैं सभी को
हर जिंदगी को चाहे ...2
जिओ और जीने दो
गूंज रहा नारा ...2
याद करे हैं दुनिया
प्रभु सबसे प्यारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें