Ye Jain Hone Ka Parichay Jain Stavan Hindi Lyrics

Ye Jain Hone Ka Parichay Hindi Lyrics Jain Song

किसीका दिल दुखाना हमको 

महावीर ने ना सिखलाया


किसीका दिल दुखाना हमको 

महावीर ने ना सिखलाया

करे सेवा जो औरो की 

वही है जैन केहलाया 


दुश्मनो को भी क्षमा कर देते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

हम प्यार से हर बात सब से कहते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

हम वीर के चरणो में हर दम रहते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

हम प्यार से हर बात सब से कहते है 

ये जैन होने का परिचय देते है


हमे नफरत नहीं आती

दिलो में प्यार रखते है 

जहा भी काम करते 

नियत साफ़ रखते है 

सबको हम अपना बना लेते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

हम प्यार से हर बात सब से कहते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

हम वीर के चरणो में हर दम रहते है 

ये जैन होने का परिचय देते है

टिप्पणियाँ