O Palan Hare Jain Stavan lyrics ओ पालनहारे , निर्गुण ओर न्यारे

O Palan Hare Jain Stavan lyrics

ओ पालनहारे . . . निर्गुण ओर न्यारे ,
तुमरे बिन हमरा कोर्नु नहि , 
हमरी ये उलझन सुलझाओ भगवन , 
तुमरे बिन हमरा कोनुं नहि , 

तुम्ही हमका हो सहारे , तुम्हरी हमरे रखवाले , 
तुमरे बिन हमरा कोनुं नहि . . . 

चंदा में तुम्हे तो भरी हो चांदनी , सूरज में उजाला तुम्ही से ,
ये गगन है मगन , तुम्ही तो दीये हो इसे तारे , 

भगवंत ये जीवन , तुम्हे ना संवारी तो क्या कोई संवारे , 
जो सुनी तो कहे प्रभुजी हमरी हे बिनती . . . 

दु : खी जन को धीरज दो , हारे नहीं तो कभी दःख से , 
तुम निर्बल को रक्षा दो , रह पाये निर्बल सुख से , 
भक्ति दो . . . शक्ति दो . . . 

जग के जो स्वामी हो इतनी तो अरज सुनो , 
हे पथ में अंधीयारे , दे दो वरदान मे उजीयारे , 
ओ पालनहारे . . . ओ पालनहारे . . .

टिप्पणियाँ