Jain Stavan Hindi Lyrics Kuch De Ya Na Mahavir
( राग । बचपन की मोहब्बत को दिल में )
कुछ दे या ना महावीर , इस अपने दिवाने को ,
दो आँसु तो दे दे , चरणो में बहाने को . . .
गौतम ने बहाए थे , चंदना ने बहाए थे ,
जब जब भी गिरे आँसु , तो प्रभु दौड के आए थे ,
काफी हैं दो बुंदे , भगवान रिझाने को . . . दो आँसु तो . . . 1
आँसु वो खजाना हैं , किस्मत से जो मिलता हैं ,
इनके बह जाने से , ये मेरा दादा पिघलता हैं ,
करुणा का तु सागर हैं , अब छोड बहाने . . . दो आँसु तो . . . 2
दुःख में बह जाते हैं , खुशियों में जरुरी है ,
आँसु के बिना दादा , हर आँख अधुरी हैं ,
काफी हैं दो बुंदे , भगवान रिझाने को . . . दो आँसु तो . . . 3
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें