Kolargadh Tirth कोलरगढ तीर्थ
परमात्मा आदिनाथ दादा की सफ़ेद वर्ण की प्रतिमा पद्मासन मे बिराजमान है । ऊँचाई ७५ से मी है । यह तीर्थ सिरोही से १० कि मी की दूरी पर है । यह कहना बहुत ही कठिन होगा कि यह तीर्थ कितना प्राचिन है परंतु मूलनायक परमात्मा की बनावट , आसपास के वातावरण से यह मंदिर बहुत ही प्राचिन जान पड़ता है ।
बहुत ही चमत्कारी और सुदंर परमात्मा संप्रति महाराजा के समय में निर्माण होने का अनुमान है । मंदिर मे एक शिलालेख मे वि स १७२१ का उल्लेख मिलता है , परंतु यह मंदिर के जिर्णोद्धार के संबंधित लेख भी हो सकता है । वि स १८५८ मे श्रेष्ठीवर्य श्री जवानमलजी द्वारा मंदीर का पुनःजीर्णोद्धार करवाया गया था।
एक बार पुनः जीर्णोद्धार करवाया गया है । हर वर्ष आषाढ़ वद १३ को ध्वजा चढ़ाई जाती है ।यहाँ पर हर वर्ष की कार्तिक , चैत्री पुर्णिमा एवं चैत्र वद आठम के दिनो मेले जैसा माहौल होता है । लोग दुर दुर से दर्शन करने हेतु आते है । यह तीर्थ सिरोही से १० किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिसे अर्ध शंत्रुजय के नाम से भी जाना जाता है । नज़दीकी रेल्वे स्टेशन पिंडवाडा है । जो ३२ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ।
पता
श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढी
कोलरगढ़ - पोस्ट - पालडी
तहसील - शिवगंज
पिन कोड - 307047
ज़िला -सिरोही राजस्थान
फोन नम्बर- 02976 – 54602
9414243928-9414596269

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें