Kholo Daya Ka Dwar Prabhu Lyrics Jian Stavan खोलो दया के द्वार प्रभु

Jian Stavan Lyrics Kholo Daya Ka Dwar Prabhu 

खोलो दया के द्वार प्रभू ! अब 
तेरा मेरा साथ पुराना , तुं दाता मैं भिखारी , 
प्रेम की भिक्षा दे दो अब तो . आया मैं झोली पसार ,
प्रभु ! . . . . 1 

तुम जो अगर ठुकराओगे तो मिलेगा कहां ठिकाना , 
सब द्वारों को छोड के भगवान् ! आया तेरे द्वार , 
प्रभु ! . . . . 2 

तेरे सामने बैठके मैं तो , मनकी बात सुनाऊँ , 
जनमो जनम से भटक रहा हूँ , मत करना इन्कार , 
प्रभु ! . . . . 3 

करुणासागर कहलाते तुम , कृपा करो अब स्वामी , 
या तो कह दो पतितों का तुमने किया नहि उद्धार , 
प्रभु ! . . . . 4

टिप्पणियाँ