kamodhiya parshwanath

 श्री कंबोईया (घीया) पार्श्वनाथ 

kamboiya parshwanath
kamboiya parshwanath


प्रथम नजर में प्रतिमा के दर्शन

वर्तमान मे श्री घीया पार्श्वनाथजी की प्रतिमाजी शाहपुर मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित श्री भुवनभानु मानस मंदिर मे बिराजित करने मे आयी हुयी है । पद्मासन मे बिराजते श्री घीया पार्श्वनाथ के श्वेत वर्ण की यह प्रतिमाजी की ऊंचाई 27 ईंच और चौड़ाई 23 ईंच है । 

अतीत की गहराइयों मे एक डूबकी

               भूतकाल मे पाटन नगर के घीया के पाडे मे बिराजते यह पार्श्वप्रभु दो अलग अलग नामों से पहचाने जाते है । श्री कंबोईया पार्श्वनाथ और घीया पार्श्वनाथ के नाम से यह पार्श्वप्रभुजी प्रसिद्ध है । 

घीया पार्श्वनाथ का नाम पाटन के एक घी के व्यपारी की अटुट श्रद्धा बल का सूचक है । वह व्यपारी श्री पार्श्वप्रभु का परम भक्त था । परम श्रद्धा का धारक व्यापारी नित्य पार्श्वप्रभु की पूजा अर्चना करता था । भक्ति के प्रभाव से उसका नसीब उच्च कक्षा का हो गया था । घी के व्यपार मे अढलक धन का उपार्जन किया था । घी के व्यापार से एकत्रित की हुयी संपत्ति मे से उसने एक भव्य जिनालय का निर्माण करवाया था ।इस जिनालय मे उसने अपने आराध्यदेव श्री पार्श्वप्रभुजी को बिराजमान किया था  , यह पार्श्वप्रभुजी को लोग श्री “घीया पार्श्वनाथ “ के नाम से पहचानने लगे थे । 

प्रभु के धाम की पहचान 

पाटण नगर स्थित घीया के पाडे मे दो जिनालय आये हुए है । एक जिनालय मे श्री शांतिनाथजी और दुसरे में श्री कंबोईया (घीया) पार्श्वनाथ प्रभुजी मूळनायक के पद पर बिराजित थे ।वर्तमान मे दोनो मूलनायक परमात्मा की प्रतिमाए शाहपुर के मानस मंदिर मे आमने सामने बने हुए स्वतंत्र देरीनुमा मंदिरो मे बिराजमान करने मे आयी हुयी है । 

सवंत १६४८ में पूज्य ललितप्रभसूरिजी ने पाटण चैत्य परिपाटी की रचना की थी उसमें श्री कंबोईया पार्श्वप्रभुजी के नाम का उल्लेख प्राप्त होता है । 

       इसके अलावा पाटण के श्री पार्श्व प्रभुजी के लिए बनी हुयी अनेक रचनाओं में श्री कंबोईया पार्श्वप्रभुजी ( घीया पार्श्वनाथजी ) का उल्लेख देखने को मिलता है । 

स्तुति

अणहीत पत्तने शोभता कंबोईया प्रभु पासजी,धृत्तणिजना दु:ख दरित दर्दो आपे कीधा नाशजी,संसार दु:खे दु:खीयो छुं आपने कहुं खासजी,श्री कंबोईया(धीया) प्रभु पार्श्वने भावे करुं हुं वंदना

जाप मंत्र


ॐ ह्रीं अर्हं,श्री कंबोईया(धीया) पार्श्वनाथाय नमः


पुराने मुल देरासर का पता 


श्री कंबोईया (घीया) पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर देरासरजी 

घीया का पाडा , मु.पो. पाटण , जि. महेसाणा , पीन- 384265


वर्तमान पता 

श्री भुवनभानु मानस मंदिर 

शाहपुर , भिवंडी नासिक हाइवे 

महाराष्ट्र

टिप्पणियाँ