Jain Questions Answers

अपकाय के जीव सन्नी होते हैं या असन्नी ?
 असन्नी ।

अपकाय के जीवों में कितने शरीर पाये जाते हैं?
 3 (औदारिक ,तैजस, कार्मण )

अपकाय के जीवों की अवगाहना कितनी होती हैं?
 अंगुल के असंख्यातवे भाग ।

अपकाय के जीवों में कौन सा संहनन होता हैं?
 सेवार्त्त (सेवार्त्तक )

अपकाय के जीवों में कौन सा संस्थान होता हैं?
 हुण्डक ।

अपकाय के जीवों मे कितनी संज्ञाएं पायी जाती हैं?
 चार ।

अपकाय के जीवों में कितनी इन्द्रिया होती हैं?
 एक (स्पर्शन इन्द्रिय )

क्या अपकाय के जीवों में समुदघात पाये जाते हैं?
 हाँ ।

अपकाय के जीवों में कितने समुदघात पाये जाते हैं?
 3 (वेदनीय , कषाय , मारणान्तिक )

अपकाय के जीवों में कितनी पर्याप्तियाँ पायी जाती हैं?
 4(आहार ,शरीर , इन्द्रिय , श्वासोश्वास )

अपकाय के जीवो में कौन सी दृष्टि पायी जाती हैं?
 मिथ्यादृष्टि ।

अपकाय के जीवों में कौन सा दर्शन पाया जाता हैं?
 अचक्षुदर्शन ।

अपकाय में अचक्षुदर्शन किससे होता हैं?
 स्पर्श इन्द्रिय से ।

अपकाय में कितने ज्ञान पाये जाते हैं?
 एक भी नही ।

अपकाय के जीवों में कितने अज्ञान पाये जाते हैं?
 2 मतिअज्ञान , श्रुतअज्ञान ।

टिप्पणियाँ