Sab jumo nacho gavo re
सब झुमो नाचो गावो रे
सब झूमो नाचो गावो रे , दीक्षा का अवसर ,
दीक्षा का अवसर आ गया ,
नर - नारी सब मिल गाओ रे , वैराग्य का मौसम ,
वैराग्य का मौसम आ गया . . . सब झूमो . . . 1
इस पंचमकाळ में साधु बने वो आत्मा तो महान है ( 2 ) ,
राजा और देवों से भी अधिक वैराग्य का सन्मान है ,
आतम को . . आतम को पावन करने का सुंदर ये अवसर ,
सुंदर ये अवसर आ गया . . . सब झूमो . . . 2
हो . . . हो . . . सुख साधन को , सब छोडकर ये ,
दुःख कष्ट सेहने को चले ( 2 ) ,
मुक्ति की डगर पाने के लिये , संयम के मार्ग पर चले ,
शाश्वत सुख को अपनाने का अनमोल ये अवसर ,
हे अनमोल अवसर ये आ गया . . . सब झूमो . . . 3
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें