Punyasali Ne Choda - पुण्यशाली ने छोड़ा

Punyasali ne choda

पुण्यशाली ने छोड़ा 

( राग : मैं तो भूल चली . . . ) 

पुण्यशालीने छोड़ा संसार , संयम उन्हें प्यारा लगे , 
उन्हें जाना है संसार पार , संयम उन्हें प्यारा लगे . . . 

माता - पिता को छोड़ चले हैं , 
मन में वैराग्य की ज्योति जले है , 
गुंजे मन में संयम की सितार . . . संयम . . . 1 

संसार छोड़ के संयम स्वीकारा , 
गुरुवर के चरणों का लिया सहारा , 
किया महावीर की आज्ञा से प्यार . . . संयम . . . 2 

संयम से रंग गयी उनकी यह काया , 
महावीर के वस्त्रों से खुदको सजाया , 
किया अपने जीवन का उद्धार . . . संयम . . . 3 

महाव्रतों को मन में बसाना , 
दुनिया को महावीर की राह बताना , 
स्नेहदीप जलाना हजार . . . संयम . . . 4

टिप्पणियाँ