Fulovale Julovale
फूलोंवाले , झूलोंवाले
( राग : मेरा जीवन कोरा कागज )
फूलोंवाले , झूलोंवाले , आँगन में पलकर ,
काँटोवाली , कंकरवाली राह चुनी हंसकर . . .
पिता की वेदना :
फूलों से भी नाजूक है तु , संयम है कठोर
छोटी उमर है , लम्बा सफर ये , कष्ट ( है ) चारों ओर
मुरझाये ना , काया तेरी , उपसर्ग सहकर . . .
दीक्षार्थी का उत्तर :
ओ पिताजी आपने बोये , संस्कारों के ( ये ) फूल
प्रबल पुण्य से पाया है मैंने , धर्म और ऊंचा कुल
विजय मिलेगी , कर्मों के युद्ध में , करोगे मुझपे फखर
फूलोंवाले , झूलोंवाले . . . 1
माता का दर्द :
हर कदम पर अग्नि परीक्षा , देनी होगी तुझे
भूख प्यास और सर्दी गर्मी , सेहनी होगी तुझे
खुश भी हूँ , मैं उदास भी हूँ , कह रही डरकर
दीक्षार्थी का उत्तर :
कर भरोसा मुझ पर माता , ( तू ) बिलकुल डर नहीं
हिम्मतवाली माँ तु मेरी , मैं भी कायर नहीं
नहीं जाएगी , लाज तेरी , जाऊँ वचन देकर
फूलोंवाले , झूलोंवाले . . . 2
भाई या बहन के भाव :
हाथ थामे बचपन में हमने , खेले है खेल कई
पल में रिश्ते तोड़के जाना , ये कोई खेल नहीं
यादें बहेंगी , आँसू बनकर , तुम से जुदा होकर
दीक्षार्थी का उत्तर :
आँसू की बेड़ी , रिश्तों की डोरी , मुझको ना रोकेंगी
खेल खेल मे जन्म गवांये , पायी है अब बोधि
ठाना है अब तिरना ही है , प्रदीप को भव जल
फूलोंवाले , झूलोंवाले . . . 3
प्रदीपजी ढालावत
मुंबई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें