Janmdin Geet जन्मदिन गीत
( राग : जय जयकारा - बाहुबली 2 )
गुरु के नयनों से अमी बरसता है ,
विज्ञानवाणी से अमीरस झरता है ,
जन्मदिन की खुशीयाँ , चहु और छाई है ,
गुरुभक्त आपको , देते बधाई है . . . . .
गुरुवर तुं ही , मांझी तुं ही , रखवाला तुं ही ,
खेवैया तुं ही , तुं ही तारणहारा है ,
जन्मदिन आया ( 2 ) , सबके मन भाया , जन्म दिन आया ,
मेरे गुरुवर का जन्मदिन आया , जन्मदिन आया , सबके मन भाया . . .
गुरु तेरी रहमत , मेरा भव सफल हो जाए ,
अनुग्रह दृष्टि , है गुरुवर तेरी ,
गुरु मुजको नही है डर , कृपा जो तेरी मिल जाए ,
अनुग्रह दृष्टि है गुरुवर तेरी ,
गुरु तेरी खिदमदगारी , प्रियंकर देत बधाई ,
हम गुरुभक्तों के जीवन को जो रोशन कर दे ,
तुं ही है वो झिलमिल तारा . . . जन्मदिन आया ( 2 )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें