*Q1 💐 "प्रथम शय्यातरा के रूप में प्रसिद्ध ❓*
🅰️ *"जयंती श्राविका!*
*Q2 💐 सतित्व साबित करने छलनी से पानी निकाला❓*
🅰️ *सती सुभद्रा जी !*
*Q3 💐 राजमाता बनने के लिए पति पर को विषप्रयोग किया❓*
🅰️ *सती सुभद्रा जी !*
*Q3 💐 राजमाता बनने के लिए पति पर को विषप्रयोग किया❓*
🅰️ *सुर्यकांताजी!*
*Q4💐 सर्प लांछन वाले एक तिर्थंकर की माता❓*
🅰️ *वामा देवी जी!*
*Q5💐 राजकुमारी होते हुए भी क्रितदासी का जिवन बिताया?बादमें साध्वीप्रमुखा का सन्मान मिला❓*
🅰️ *साध्वी चंदनबाला!*
*Q6💐 रथमुसल संग्राम में किसके पुत्र मारे गये❓*
🅰️ *काली,महाकाली,सुकाली आदी श्रेणिकजी की रानीयाॅं!*
*Q7💐 विश्वप्रसिद्ध लिपी का ज्ञान कराया❓*
🅰️ *ब्राम्ही जी!*
*Q8💐 जल छिडक अग्नि प्रकोप शान्त किया❓*
🅰️. *शिवादेवीजी!*
*Q9 💐 अपने६ पुत्रों को निर्दोष आहार बहराया❓*
🅰️ *देवकी जी!*
*Q10 💐 कुमारअवस्था वाली भ.महावीर की चंदनकाष्ट की प्रतिमा बनवाई❓*
🅰️ *प्रभावतीजी!*
*Q11💐 जिसे स्वर्ग से ३३पेटीयाॅं रोज आती थी❓*
🅰️ *भद्रा जी!*
*Q12💐 भाई से दीक्षा की अनुमति लेने के लिए ६०००० आयंबिल तप किये❓*
🅰️ *सुंदरी जी!*
*Q13💐 पुर्व जन्म में किए कपट के कारण...अंधा बहरा ..पंगु. हुण्ड पुत्र की प्राप्ति❓*
🅰️ *मृगादेवीजी!*
*Q14💐 भगवती सुत्र में इनके तात्विक प्रश्नो़का उल्लेख❓*
🅰️ *जयंती श्राविका जी!*
*Q15💐 सुरा से १००बार बाल धोकर उसमें कुल्माष लड्डू छिपाकर पति को खाने कारागृह में देना❓*
🅰️ *चेलना जी!*
*Q16💐 जिसे बिना गलती के भी वनवास जाना पडा❓*
🅰️ *सीताजी!*
*Q17💐 उपासकदशांग सुत्रमें वर्णित एक श्राविका जो कामवासना के लिए अपनी सौतौंको मारती है❓*
🅰️ *रेवतीजी महाशतक जी की पत्नी!*
*Q18💐 खुदकी भूल छिपाने के लिए मुनि को दोषयुक्त आहार दान दिया❓*
🅰️ *नागश्री जी!*
*Q19 💐इनकी खोज करने रामभक्त हनुमान दुसरे देश गये❓*
🅰️ *सीताजी!*
*Q20💐 आज के शासनकाल में तीन लोक में जिसके ज्ञान का प्रकाश फैले उनकी माता का नाम❓*
*🅰️ त्रिशला जी माता*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें