.
*वितराग वाटिका*
29 - 04 - 2022
गुरु जी -::- प्रीति जी सावडया
Topic -::- *84 लाख जीव योनि के आधार पर जवाब देना है..!!*
1️⃣ चौरासी लाख जीव योनि में ,बिना आँख के जीव कितने??
🆗 56 लाख ।
2️⃣ चौरासी लाख योनि में, स्थावर की योनि कितनी??
🆗 52 लाख ।
3️⃣ चौरासी लाख जीव योनि में , बिना कान के कितने??
🆗 58 लाख ।
4️⃣ लट, गिंडोला ,कृमि , शंख, कोड़ी , जलोक इत्यादि जीव की योनि कितनी है??
🆗 दो लाख ।
5️⃣ 84 लाख योनि में से , दीक्षा ग्रहण करने वाले की योनि कितनी है???
🆗 14 लाख ।
6️⃣ हिंगुल, हरताल, मैनसिल,पारा,आदि की जीव योनि कितनी है??
🆗 सात लाख ।
7️⃣ विकलेन्द्रिय की कुल योनि कितनी है??
🆗 छः लाख।
8️⃣ हम अनादि काल से कितनी योनि में भटक रहे हैं??
🆗 84 लाख ।
9️⃣ चौरासी लाख जीव योनियों में से ,तीर्यच की योनि कितनी??
🆗 62 लाख ।
🔟 एक इन्द्रिय जीवों की कुल योनि कितनी है??
🆗 52 लाख ।
1️⃣1️⃣ पृथ्वीकाय से लेकर वायुकाय तक कुल कितनी योनियाँ हैं ???
🆗 28 लाख ।
1️⃣2️⃣ चौरासी लाख जीव योनि में , सोच-विचार करने वाली योनियां कितनी??
🆗 26 लाख ।
1️⃣3️⃣ चौरासी लाख जीव योनि में सुनने वालों की योनि कितनी है??
🆗 26 लाख।
1️⃣4️⃣ जिसके द्वारा सुगंध और दुर्गन्ध विषयों का बोध हो, इसकी योनी कितनी है??
🆗 30 लाख ।
1️⃣5️⃣ मक्खी, मच्छर, तितली, पतंगा इत्यादि की जीव योनि कितनी है??
🆗 दो लाख ।
1️⃣6️⃣ चौरासी लाख योनियों में ,काय वाले कितने??
🆗 84 लाख ।
1️⃣7️⃣ 🐒🐴🐊🦓🦮🐢🐘🐈🐄🐖
इनकी योनि कितनी है??
🆗 चार लाख तिर्यच पंचेन्द्रिय ।
1️⃣8️⃣ चौरासी लाख जीव योनि में गूँगे जीव कितने हैं??
🆗 52 लाख जीव ।
1️⃣9️⃣ 🕰️📲🪜⚖️🛍️
इसकी जीव योनि कितनी है??
🆗 0 योनि ।
(अजीव)
2️⃣0️⃣ सभी योनियों में सर्व श्रेष्ठ योनि किसकी???
🆗 मनुष्य ।
*💲पोस्ट के साथ छेडछाड़ न करे। इससे अदत्तादान का पाप लगता है। जैसी है वैसी ही आगे फॉरवर्ड करें 🎋*
*🌾पाठशाला आंगी ग्रुप स्तवन ग्रुप धार्मिक पोस्ट प्रश्नोतरी ग्रुप ओर कहि ग्रुप में एड होने के लिए सम्पर्क करें🌾*
*🔷9983156794🔷*
*🌹जय भाग्यवर्धन पार्श्वनाथ जी🌹*
*🙏♈जय दादा गुरुदेव♈🙏*
*💐💲 वीतराग वाटिका💲💐*
*पाठशाला👉🏼🎋 प्रीति जी 🎋*
https://m.facebook.com/Vitraag-vatika-578647812320981/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें