*Topic -::- मदिरा !!! 🙏🏻*
1️⃣ मदिरा विगई है कि महाविगई..???
🆗 महाविगई ।
2️⃣ विगई अर्थात???
🆗 विकृति ।
3️⃣ जो सर्वथा त्याज्य हो उसे ______ कहते हैं।
🆗 महाविगई ।
4️⃣ मदिरा के पर्यायवाची शब्द??
🆗 शराब,सुरा,वारुणी।
5️⃣ मदिरा चार महाविगई के अलावा और किसमें आती है??
🆗 सात व्यसन/22 अभक्ष्य।
6️⃣ मदिरा में छिपे हैं एक बलराम जी..!!!
🆗 श्री राम ।
7️⃣ किस श्रावक की मदिरापान करने वाली स्त्री थी???
🆗 महाशतक जी की पत्नी रेवती जी।
8️⃣ मांस मदिरा पान सेवन कर, रेवती जी किस नरक में गई???
🆗 प्रथम नरक ।
9️⃣ चरस, गांजा , गुटका,भांग, ड्रग्स, मधुमेह,व्हिस्की..!!
एक को हटाना है??
🆗 मधुमेह ।
(बाकी सभी नशीले पदार्थ/मदिरा)
🔟 मदिरा पिया मनुष्य के समान..!!!
🆗 मोहनीय कर्म ।
1️⃣1️⃣ मांस,मदिरा,मध और _____।
🆗 मक्खन ।
1️⃣2️⃣ सब जानते हैं कि मदिरा/शराब पीने वाला व्यक्ति ______ शून्य हो जाता है..!!!
🆗 विवेक ।
1️⃣3️⃣ हिन्दू पुराणों में वर्णित समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से निकली मदिरा को ______ कहा गया है..!!
🆗 वारुणी ।
1️⃣4️⃣ मदिरा में मस्त,किसने अपने देवर मुनि का उपहास किया??
🆗 जीवयशा जी ।
1️⃣5️⃣ " मदिरापान में कितनी भान - भूल हो गई हो... तुझे सभ्यता का भी विचार नहीं रहा । तू साधू के साथ दुर्व्यवहार कर रही हो । तुझे मालूम नहीं कि तेरा भावी कितना अंधकारमय है..!!"
किसने किससे कहा???
🆗 अतिमुक्तक मुनि जी ने जीवयशा जी से कहा.!
1️⃣6️⃣ देवपुरी के समान द्वारिका नगरी के विनाश का कारण??
🆗 मदिरा ।
1️⃣7️⃣ किसने द्वारिका नगरी में ढिंढोरा पिटवा कर मदिरापान का सर्वथा निषेध करने की आज्ञा प्रसारित कर दी??
🆗 वासुदेव श्रीकृष्ण जी।
1️⃣8️⃣ यादवों और नागरिकों के पास जितनी मदिरा थी,वह सब ले जाकर कहां डाल दी/फेंक दी???
🆗 कदम्ब वन की कादम्बरी नामक पर्वत गुफा के निकट बने हुए कुंडों में डाल दी..!!
1️⃣9️⃣ यादवों में सर्व प्रथम, मद्यपान किसने किया??
🆗 शांब कुमार ।
2️⃣0️⃣ मद्यपान पश्चात शांब कुमार और अन्य यादवों ने किनका अपमान किया??
🆗 द्वैपायन ऋषि जी।
2️⃣1️⃣ चार में भी हुं,सात में भी हुं और बाईस में भी हुं..!!!
🆗 मद्य/मदिरा/शराब।
2️⃣2️⃣ मदिरा के पर्यायवाची शब्द से शुरु वीरजी के एक श्रावक जी का नाम??
🆗 सुरादेव ।
2️⃣3️⃣ द्वारिका नगरी में लगभग कितने वर्ष तक मद्यपान बंद रहा???
🆗 बारह वर्ष ।
2️⃣4️⃣ मदिरा का सेवन किस गति का द्बार खोलता है??!
🆗 नरक गति ।
2️⃣5️⃣ जो सम्यग्दृष्टि मद्य मांसादि के त्याग का नियम नहीं लेता, परंतु कुल क्रम से चली आयी परिपाटी के अनुसार उनका सेवन भी नहीं करता उसका _____ गुणस्थान ही होता है।
🆗 चौथा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें