वीतराग वाटीका Topic :- जनरल

1️⃣ एक समुद्र में स्वयं को खोजिए..??
🆗 स्वयंभूरमण समुद्र ।

2️⃣ जो अंदर से और बाहर से भी कठोर हो उन्हें किस वस्तु की उपमा दी जाती है??
🆗 सुपारी ।

3️⃣ कोशा गणिका ने सिंह गुफ़ा वासी मुनिजी को रत्न कंबल लाने कहां भेजा??
🆗 नेपाल ।

4️⃣ अर्जुन माली जी (यक्ष द्वारा) ने 163 दिन में कितने पुरुषों की हत्या की थी??
🆗 163 × 6 = 978 पुरुषों की हत्या की ।

5️⃣ भरत क्षेत्र के किस तीर्थ की सीमंधर स्वामी जी ने प्रशंसा की??
🆗 श्री शत्रुंजय तीर्थ ।

6️⃣ गिरिराज का दसवां उद्धार किस तीर्थंकर परमात्मा के पुत्र ने करवाया था??
🆗 शांतिनाथ जी।
 
7️⃣ इस अवसर्पिणी के अंतिम केवली के पूर्व भव का नाम??
🆗 विद्युन्माली देव ।

8️⃣ गरीबों की बादाम ??
🆗 मूंगफली ।

9️⃣ नैसर्ग से शुरू,शंख पर खत्म..!!!
🆗 नव निधि ।

🔟 हम तीनों के घर श्रेणिक महाराज पधारे थे??
तीनों के नाम???
🆗 भद्रा माताजी, मम्मण सेठजी और पुणिया श्रावक जी।

1️⃣1️⃣ साबुदाना अभक्ष्य है..!!
सही या ग़लत बताना है।?
🆗 सही है।
 
1️⃣2️⃣ रहते थे कर्मभूमि में ...फिर भी उन्होंने उत्तरकुरु और देवकुरु का भोजन किया...!!!
🆗 ऋषभदेव प्रभु जी।

1️⃣3️⃣ हमें पहचानिए.!!
1) 👩 ➡️ 🗣️👂
2) 👩 ➡️ 🗣️👂
3) 👩 ➡️ 🗣️ 👂
4) 👩 ➡️ 🗣️ 👂
5) 👩 ➡️ 🗣️ 👂
6) 👩 ➡️ 🗣️ 👂
7) 👩 ➡️ 🗣️ 👂
🆗 शकडाल मंत्री जी की सात पुत्रियाँ..!! 
यक्षाजी , यक्षदत्ता जी, भूताजी, भूतदत्ता जी,सेणाजी, वेणाजी,रेणा जी।
प्रथम को एक बार सुनने से,.....बाकी की बहनें क्रमशः 2,3,4,5,6,7 बार सुनकर याद कर लेती थी।🙏🏻

1️⃣4️⃣ जब कोई एक जीव ~~~ होता है तब एक जीव ( भवि/अभवि) इस अव्यवहार राशि से निकल कर व्यवहार राशि में आता है..!!!
🆗 सिद्ध ।

1️⃣5️⃣ आगम अनुसार दीक्षा के लिए जघन्य आयु कितनी होती है???
🆗 आठ वर्ष से कुछ अधिक।

1️⃣6️⃣ गवाक्ष अर्थात??
🆗 दीवार में बने झरोखे को गवाक्ष कहते हैं।

1️⃣7️⃣ 1) 48000 विद्याओं का निवास यहां संभव...
2) खुद के अपने हम रक्षक देव रखते हैं ।
3) देव रहते, घूमते-फिरते, किल्लोल करते।
4) मनुष्य रहते, पाप-पुण्य, धर्म - अधर्म सब वह करते।

चारों का जवाब एक???
🆗 वैताढ़य पर्वत 🙏🏻

जिनाज्ञा विरुद्ध कुछ भी लिखा हो तो मिच्छामि दुक्कडम..!!🙏🏻

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की
जीवन में सभी अंधकार मिटा देती है

वैसे ही ज्ञान का है वो जितना मिले आत्मसात् करलो

टिप्पणियाँ